About Me

पेट सूजन की वजह 5 गंभीर रोग हो सकते है | Swelling in Hindi

Pet mai Sujan ki Vajah | Pet ki Sujan | Swelling in Hindi


पेट में सूजन आने की बहुत सी वजह होती है जीवन की कई बार ऐसा वक्त भी आता है जब बिना किसी गंभीर बीमारी के भी पेट पर सूजन आ जाती है जी हाँ मैं बात कर रही हूँ गर्वावस्था की जो महिला गर्वबती होती है उसके पेट पर सूजन आ जाती है लेकिन ये सूजन पेट में पल रहे बच्चे और माँ दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकती है लेकिन अगर पेट पर सूजन की समस्या किसी पुरुष को है तो भईया बहुत चिंता वाली बात है आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए जल्दी से अपने पेट का चैकअप करवाना चाहिए
Pet mai Sujan ki Vajah

Pet mai Sujan ki Vajah


कभी-कभी किसी समस्या के चलते या किसी रोग की वजह से हमारे शरीर के किसी अंग पर सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से हम उसे हल्के में लेते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं, शरीर पर कभी भी सूजन आती है तो इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए 

समस्या तब और भी बड़ी हो जाती है जब बात पेट से सम्बंधित हो तो इसे भूल कर भी नजरअंदाज ना करें, क्यूंकि बहुत कम चांस होते है पेट पर सूजन हो लेकिन किसी के भी पेट पर अगर सूजन है ये इशारा है कि पेट में कोई बड़ी बीमारी अपनी जड़ बना रही है, यदि पेट पर कभी सूजन होती है तो जरूर पेट में कोई बड़ी समस्या है जिसकी वजह से पेट पर सूजन है, इसलिए आज हम आपको पांच ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन जानना बेहद जरूरी है

आंतों की समस्या


यदि पेट फूलने के साथ-साथ कठोर हो गया है और जी मिचलाना, उल्टी, कब्ज जैसी समस्या हो रही है तो यह आंतों की गड़बड़ी या फिर आंतों में ट्यूमर के कारण हो सकता है ये सभी संकेत इशारा करते है कि आपको आँतों से सम्बंधित समस्या है |

लीवर की समस्या


लिवर खराब होने के कारण पेट पर सूजन आ जाती है जिसकी वजह से अक्सर पेट फूल जाता है, यह समस्या अत्यधिक एल्कोहल का सेवन, हैपेटाइटिस, दवाइयां या फिर लीवर कैंसर के परिणाम स्वरुप ऐसा हो सकता है|

अग्नाशय का कैंसर


अग्नाशय अर्थात पैंक्रियास ग्रंथि पर कैंसर, पेट पर सूजन के साथ-साथ पीलिया के लक्षण को भी दर्शाता है, यह काफी खतरनाक हो सकता है और वजन में भी लगातार कमी होती है, इसमें भूख कम लगती है और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होता है|

गर्भाशय का कैंसर


कुछ मामलों में अक्सर पेट का फुला रहना या फिर भरा रहना गर्भाशय के कैंसर के लक्षण को भी दर्शाता है, इस स्थिति में निचले हिस्से में दर्द पहले से अधिक भराव महसूस होता है, अक्सर 50 से अधिक उम्र की स्त्रियों में यह गंभीर स्थिति हो सकती है|

पेट का कैंसर


पेट में होने वाले कैंसर को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण साफ तौर से दिखाई नहीं देते, लेकिन पेट का फूलना, अंदरूनी हिस्से में कोई ना कोई परिवर्तन को दर्शाता है, ऐसी स्थिति में मतली, उल्टी, वजन का कम होना, संक्रमण का खतरा आती हो सकता है|

Post a Comment

0 Comments