About Me

Try These 4 Tips Your Married Relationship

अपनी शादीशुदा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आजमाएं ये 4 टिप्स


जितना सरल शादी करना है उससे कहीं कठिन शादी के रिश्तों को निभाना है शादी के बाद जब दो इंसान एक दूसरे के प्रति समर्पित होते है तो इसका मतलब होता है वो केवन शारीरिक सुख पाने के लिए शादी जैसे पवित्र बंधन में नहीं बंधे है बल्कि हर सुख हर दुःख में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते है बात करे भारतीय परम्परा की तो हमारे यहाँ शादी के बंधन को सबसे पवित्र बंधन माना जाता है.

Love Life
Love Life

शादी करना हर किसी का सपना होता है. शादी करते हुए सात जन्‍मों तक साथ रहने की कसम खाते हुए सात फेरे लेते है. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि शादी के बाद अच्छा खासा रिश्ता मिनटों में टूट जाता है. हर शादीशुदा व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सफल रहें. सफल शादी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि सफल शादी के राज को जाना जाए. आज मै आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रही हूँ जिससे आप अपने शादीशुदा रिश्ते को मजबूत कर सकते है.

आज के इस बदलाब के वक्त में भारत में भी इसका बहुत ज्यादा असर देखने को मिल सकता है हर रोज हजारो लोगों के तलाक होते है हजारों घर बिखर जाते है इसमें कोई भी शक नहीं है की रिश्तों में कुछ न कुछ समस्या तो आ गई है तब ही लोग अलग होने की सोचते है अगर आपके साथ भी यही सब हो रहा है तो मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाली हूँ ये टिप्स काफी हद तक आपके रिस्तें को बचाने में आपकी मददगार होगी

एक दूसरे को समझना | Understanding each other


कई बार किन्ही कारणों से पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ होते है विचार आपस में बिलकुल भी नहीं मिलते है दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते है और अलग विचार होने के कारण आपस में सौहार्द नहीं बना पाते. हो सकता है कि शादी के बंधन में बंधने से पहले ऐसी बातों पर आपका और उनका ध्यान नहीं गया है लेकिन अब आपको इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि दोनों को एक-दूसरे की सोच और विचारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को समझे और उसके बाद ही कोई फैसला करे.

गलती पर गुस्से न करे | Do not be angry at mistakes


सफल शादी का सबसे ज़रूरी पहलू है कि आप अपने साथी के साथ किसी तीसरे व्यक्ति के सामने दुर्व्यवहार न करें अगर आप ऐसा करते है तो उन्हें बुरा लगेगा अगर आपके जीवन साथी से जाने अनजाने में कोई गलती हो भी गई है तो भी आप तीसरे व्यक्ति के सामने गुस्सा ना दिखाए बल्कि अकेले में उसे उसकी गलती का अहसास कराएं और उसे बताये की उसने क्या चीज़ गलत की है. अपने साथी को समझने की कोशिश करे और ज़्यादा गुस्सा न करे.

अपने साथी को खुश रखना | Keep your partner happy


Shukhi Married Life
Shukhi Married Life
सिर्फ जिम्मेदारियां निभाने से शादी सफल नहीं होती बल्कि एक-दूसरे को बाहर ले जाना, कुछ सरप्राइज पार्टी देना, कोई ऐसा काम करना जिससे आपके साथी को खुशी हो, और ऐसा करके भी शादी को सफल बनाया जा सकता है. हमेशाअपने साथी के साथ कही बाहर घूमने जाये और कोशिश करे की जितना हो सके दोनों खुश रहने की कोशिस करें ऑफिस की परेशानी या टेंशन को घर न लेकर आये ऐसा करने से परिवार के लोग भी मानसिक रूप से परेशान हो जाते है

शारीरिक सुख | Physical pleasure


इसके बारे में आप सभी मुझसे ज्यादा जानते है फिर भी आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए शारीरिक सुख रिश्ते में खुशिया लाता है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप हर समय शारीरिक सुख के बारे में ही सोचते रहें. कई बार शारीरिक सुख से ज्यादा एक दूसरे से बाते करना और साथ में कुछ वक़्त बिताना भी जरूरी हो जाता है

Post a Comment

0 Comments